मुजफ्फरपुर: झारखंड की एक नाबालिग बच्ची को उसकी मां ने पति की मौत के बाद चंद रुपयों की खातिर बिहार के मुजफ्फरपुर में बेच दिया. मां ने अपनी बच्ची का ढाई लाख में सौदा किया और दिल्ली में अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली. इतना ही नहीं मां ने अपने दूसरे बच्चे को मुजफ्फरपुर के ही एक हॉस्टल में रख दिया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया साथ ही खरीददार और बिचौलिया को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- कलयुगी मां ने 15 सौ रुपये में किया दुधमुंही बच्ची का सौदा, फिर से वापस लेने के लिए कर रही बवाल
मुजफ्फरपुर में मां ने अपनी नाबालिग बेटी को बेचा : बताया जाता है कि रांची के रहने वाले एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ काम के सिलसिले में मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां दंपत्ति ने अपना आशियाना शहर के गोबरसही इलाके में बनाया. वहीं, किराए का मकान लेकर दंपत्ति रहने लगे और काम करने लगे. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच दो वर्ष पूर्व महिला के पति की मौत हो जाती है. उसके बाद बच्ची के मां पर परिवार का बोझ आ गया.
पति की मौत के बाद पत्नी का लव अफेयर : महिला से परिवार का बोझ उठा पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था. इसी दौरान महिला के संपर्क में एक लड़का आ गया और वह उसके साथ प्रेम संबंध में आ गई. दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. लेकिन युवक ने दोनों बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया. तभी मां ने अपनी खुशी के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
बेटी के बेचने के बाद ऐसे खुला राज : महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक दंपत्ति की मदद (बिचौलिया) से अपनी नाबालिग बेटी का सौदा एक व्यवसायी (35) से कर दिया. मां ने ढाई लाख रुपए में अपनी बेटा का को बिचौलिया की मदद से व्यवसायी को बेच दिया. बेटी को बेचने के बाद महिला अपने बेटे को एक निजी स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर अपने प्रेमी पति के साथ दिल्ली चली गई.
मां ने ढाई लाख में किया बेटी का सौदा : मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला ने हॉस्टल की फीस जमा नहीं की और न ही उसका कोई अता-पता था. हॉस्टल संचालक के द्वारा इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी गई. इसके बाद बच्चों के दादा और चाचा ने रांची में जीरो एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस के बुलाने पर बच्ची के दादा और चाचा रांची से मुजफ्फरपुर पहुंचे और बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया.
बच्ची बरामद, बिचौलिया समेत दो गिरफ्तार : पुलिस की टीम ने जांच के दौरान बच्ची का सौदा करने वाले बिचौलिया दंपति को धर दबोचा और बच्ची को बरामद कर लिया. वहीं नाबालिग बच्ची की मां और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे मामले में अभी अनुसंधान चल रहा है.
"मामले की जांच की जा रही है. बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है. न्यायालय के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. बच्ची का ढाई लाख में सौदे की बात सामने आ रही है. अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल के साथ-साथ इस घटनाक्रम में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा." - राकेश कुमार, एसएसपी