ETV Bharat / bharat

पीएम के पास कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है: तारिक अनवर

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 2:30 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 1:29 PM IST

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के पास कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है. वह भूल जाते हैं कि वह 8 साल पहले पीएम बने थे. उन्हें लगता है कि कांग्रेस की सरकार अभी भी सत्ता में है, इसलिए वह हम पर सवाल उठाते हैं.'

PM has no work but to accuse Congress party: Tariq Anwar
पीएम के पास कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है: तारिक अनवर

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अक्सर भूल जाते हैं कि उनकी सरकार पिछले 8 वर्षों से सत्ता में है और इसलिए वह अपने भाषणों में कांग्रेस और उसके पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र करते रहते हैं.

पार्टी की ओर से यह तंज तब कसा गया जब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए लोकसभा और राज्यसभा में भाषण दिए. अपने भाषण में उन्होंने विपक्षी दल पर अलगाववाद, राज्य सरकार को अस्थिर करने, भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर से बातचीत

ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा, 'प्रधानमंत्री के पास कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है. वह (पीएम) भूल जाते हैं कि वह 8 साल पहले पीएम बने थे. उन्हें लगता है कि कांग्रेस की सरकार अभी भी सत्ता में है, इसलिए वह हम पर सवाल उठाते हैं.'

ये भी पढ़ें- बजट में वित्त मंत्री ने सुनाया था महाभारत का श्लोक, सांसद ने पूछा केवल एक ही श्लोक क्यों चुना ?

कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'नेहरू जी का 60 साल पहले निधन हो गया था. लेकिन आज प्रधानमंत्री उन्हें बार-बार याद कर रहे हैं ताकि वे अपनी विफलता को छिपा सकें. प्रधानमंत्री मोदी ऐसे कमजोर हैं कि उन्हें अपनी असफलता को छिपाने के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री के नाम का सहारा लेना पड़ता है. प्रधानमंत्री बार-बार संसद में झूठ बोल रहे हैं.'

कुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण ये लोग फिर से गरीब हो गए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस देश में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन के लिए मजबूर हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अक्सर भूल जाते हैं कि उनकी सरकार पिछले 8 वर्षों से सत्ता में है और इसलिए वह अपने भाषणों में कांग्रेस और उसके पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र करते रहते हैं.

पार्टी की ओर से यह तंज तब कसा गया जब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए लोकसभा और राज्यसभा में भाषण दिए. अपने भाषण में उन्होंने विपक्षी दल पर अलगाववाद, राज्य सरकार को अस्थिर करने, भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर से बातचीत

ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा, 'प्रधानमंत्री के पास कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है. वह (पीएम) भूल जाते हैं कि वह 8 साल पहले पीएम बने थे. उन्हें लगता है कि कांग्रेस की सरकार अभी भी सत्ता में है, इसलिए वह हम पर सवाल उठाते हैं.'

ये भी पढ़ें- बजट में वित्त मंत्री ने सुनाया था महाभारत का श्लोक, सांसद ने पूछा केवल एक ही श्लोक क्यों चुना ?

कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'नेहरू जी का 60 साल पहले निधन हो गया था. लेकिन आज प्रधानमंत्री उन्हें बार-बार याद कर रहे हैं ताकि वे अपनी विफलता को छिपा सकें. प्रधानमंत्री मोदी ऐसे कमजोर हैं कि उन्हें अपनी असफलता को छिपाने के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री के नाम का सहारा लेना पड़ता है. प्रधानमंत्री बार-बार संसद में झूठ बोल रहे हैं.'

कुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण ये लोग फिर से गरीब हो गए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस देश में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन के लिए मजबूर हैं.

Last Updated : Feb 9, 2022, 1:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.