ETV Bharat / bharat

सचिन वाजे मामले में सीएम उद्धव दें जवाब, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाए आरोप

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मांग की कि मुख्यमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि किस आधार पर मुंबई पुलिस में सचिन वाजे को बहाल किया गया था.

CM Uddhav
CM Uddhav
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:23 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को आरोप लगाया कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में जिस पुलिस अधिकारी का नाम सामने आया है, उसके छह कारोबार हैं, जिनमें शिवसेना के दो नेता संजय माशेलकर और विजय गवई भी कारोबारी भागीदार हैं.

सोमैया ने कहा कि मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के मल्टीब्रांड इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, टेकलीगल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, डीजीनेक्स्ट मल्टीमीडिया लिमिटेड और अन्य कारोबार हैं. क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे वाजे का नाम मनसुख हिरेन की मौत के मामले में आया. नाम सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर में सिटिजन फेसिलिटेशन सेंटर में ट्रांसफर हुए सचिन वाजे को 25 मार्च तक NIA की हिरासत में भेज दिया गया है. 25 फरवरी को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरे वाहन को रखने में उनकी भूमिका और भागीदारी का संदेह है.

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाए आरोप

यह भी पढ़ें-बाटला हाउस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने वाले वाहन के मालिक हिरेन ठाणे में 5 मार्च को एक नाले में मृत पाए गए थे. इस मामले में उन पर आरोप लगाए जाने के बाद क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में हिरेन की मौत की जांच का नेतृत्व कर रहे वाजे को मुंबई पुलिस मुख्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया. हालांकि, अब एटीएस महाराष्ट्र मामले की जांच कर रही है.

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को आरोप लगाया कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में जिस पुलिस अधिकारी का नाम सामने आया है, उसके छह कारोबार हैं, जिनमें शिवसेना के दो नेता संजय माशेलकर और विजय गवई भी कारोबारी भागीदार हैं.

सोमैया ने कहा कि मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के मल्टीब्रांड इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, टेकलीगल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, डीजीनेक्स्ट मल्टीमीडिया लिमिटेड और अन्य कारोबार हैं. क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे वाजे का नाम मनसुख हिरेन की मौत के मामले में आया. नाम सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर में सिटिजन फेसिलिटेशन सेंटर में ट्रांसफर हुए सचिन वाजे को 25 मार्च तक NIA की हिरासत में भेज दिया गया है. 25 फरवरी को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरे वाहन को रखने में उनकी भूमिका और भागीदारी का संदेह है.

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाए आरोप

यह भी पढ़ें-बाटला हाउस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने वाले वाहन के मालिक हिरेन ठाणे में 5 मार्च को एक नाले में मृत पाए गए थे. इस मामले में उन पर आरोप लगाए जाने के बाद क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में हिरेन की मौत की जांच का नेतृत्व कर रहे वाजे को मुंबई पुलिस मुख्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया. हालांकि, अब एटीएस महाराष्ट्र मामले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.