-
#WATCH पटना: विपक्षी विधायकों ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोपित मंत्रियों राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सत्र दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/JfxVD1fVfE
">#WATCH पटना: विपक्षी विधायकों ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोपित मंत्रियों राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
सत्र दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/JfxVD1fVfE#WATCH पटना: विपक्षी विधायकों ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोपित मंत्रियों राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
सत्र दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/JfxVD1fVfE
पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर बीजेपी अड़ी हुई है. सोमवार को ही ये ऐलान कर दिया गया था कि जबतक तेजस्वी यादव को मंत्री पद से नहीं हटाया जाता है, कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी. मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का सदन के बाहर और सदन के अंदर जोरदार हंगामा देखने को मिला.
नीतीश पर तेजस्वी को बचाने का लगाया आरोप : बीजेपी ने पहले सदन के बाहर हंगामा किया. इस दौरान "नीतीश कुमार शर्म करो.. चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करो" जैसे नारे वाले पोस्टर को लेकर विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक प्रदर्शन किया. फिर सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी के सदस्य वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे.
सदन में हंगामा, BJP ने पटकी कुर्सी : सदन में विपक्ष के माननीय सदस्य रिपोर्टिंग टेबल पटकने लगे और कुर्सी को टेबल पर रख दिया. इस दौरान स्पीकर बाल-बाल बच गए. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया, लेकिन जब शिक्षा मंत्री बोलने के लिए खड़े हुए तो बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश की.
हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित: इस दौरान प्रमोद कुमार को मार्शल ने शिक्षा मंत्री की तरफ जाने से रोक दिया. बीजेपी सदस्यों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से आरजेडी और वामपंथी दलों ने विधानसभा में बीजेपी सदस्यों के पहुंचने से पहले ही मणिपुर में हिंसा की घटना और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी.
पोर्टिको में बीजेपी ने की नारेबाजी: उसी दौरान बीजेपी के सदस्य पहुंच गए. विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी के सदस्यों के साथ और राजद वामपंथी दल के सदस्य एक साथ नारेबाजी कर रहे थे. बीजेपी के सदस्यों ने सत्ता पक्ष के सदस्यों पर हाईजैक करने का आरोप लगाया.
बीजेपी का मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला: कुल मिलाकर आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई की ओर से चार्जशीटेड किए जाने का मामला बीजेपी के सदस्यों ने पहले सदन के बाहर और फिर सदन के अंदर जबरदस्त ढंग से उठाया. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पवन जयसवाल और लखेंद्र पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
"सरकार डमाडोल हालत में है. सत्ता पक्ष विरोध में उतरी हुई है. इसी से समझ जाइये सरकार किस प्रकार से चल रही है."- जीवेश मिश्रा, बीजेपी विधायक
"नीतीश कुमार के पास कोई लज्जा नहीं बचा है. जब जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के साथ गाड़ी में बैठकर कैसे आ रहे हैं? कैसे सरकार चला रहे हैं? हम इस्तीफा कराकर ही मानेंगे. सदन चलने नहीं देंगे."- पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक
"सुप्रीम कोर्ट के पांच बेंच का आदेश भी है कि किसी भी व्यक्ति पर चार्जशीट होता है तो वह किसी पद पर नहीं रह सकता है. तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए. चार्जशीटेड होने के बाद भी उपमुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं."- लखींद्र पासवान, बीजेपी विधायक
कई मुद्दों पर सरकार का घेराव: दरअसल लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर सीबीआई ने तेजस्वी यादव को चार्जशीट किया है. इसके बाद से बीजेपी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है. इसके अलावा नई शिक्षक नियमावली को लेकर भी बीजेपी ने महागठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सड़क से लेकर सदन तक में हंगामा जारी है.