नई दिल्ली. आजाद भारत के पहले आम चुनाव को कवर करने वाले और क्यूबा के क्रांतिकारी चे ग्वेरा और राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रों का साक्षात्कार लेने वाले प्रथम भारतीय पत्रकार ई गोपीनाथ का शनिवार (8 जून) को निधन हो गया.
ई गोपीनाथ समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) तमिलनाडु के हेड थे. गोपीनाथ करीब 3 दशकों से एजेंसी के साथ जुड़े हुए थे. एएनआई सहित कई बड़ी मीडिया ग्रुप ने दिग्गज पत्रकार ई गोपीनाथ के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर देश के वरिष्ठ पत्रकार गोपीनाथ के निधन पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गोपीनाथ की पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करके उन्हें लोग याद कर रहे हैं.
एक ट्वीट में गोपीनाथ की तस्वीर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, गुलजारी लाल नंदा के साथ तस्वीर को साझा किया है. बता दें कि दक्षिण भारत में एएनआई के विस्तार में पत्रकार गोपीनाथ की काफी अहम भुमिका रही है.
पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-भारत का विश्व कप मैच देखने पहुंचे माल्या, लोगों ने चोर है का नारा लगाया
बता दें कि एएनआई विश्वभर की खबरों को स्वतंत्र न्यूज एजेंसी के तौर पर तमाम मीडिया संस्थानों को खबर मुहैया कराता है.