ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सिद्धारमैया बोले- सभी अस्पतालों में मुफ्त हो कोरोना का इलाज - covid 19 in karnataka

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा तय कोरोना जांच दरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि लोग सरकार द्वारा प्रतिदिन तय की गई इतनी राशि का भुगतान कहां से कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:46 AM IST

बेंगलुरु : पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने निजी अस्पतालों में कोविड​-19 के इलाज के लिए वर्तमान राज्य सरकार की दरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों का नि: शुल्क इलाज किया जाना चाहिए.

सिद्धारमैया ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के इलाज के लिए दरें तय कर दी हैं. यह मौजूदा दरें लोगों के लिए चौंकाने वाली हैं.

राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोग सरकार द्वारा प्रतिदिन तय की गई इन दरों का भुगतान कहां से कर सकते हैं. इससे यह सवाल उठता है कि क्या सरकार लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है.

पढ़ें-कोविड19 : जानें कोरोना से लड़ने को कौन सी दवाएं अब तक हुईं लॉन्च

सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार को तुरंत मुफ्त इलाज की घोषणा करनी चाहिए और एक मानक उपचार प्रोटोकॉल स्थापित करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को निगरानी करने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल नियुक्त करना चाहिए.

बता दें, कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के नए 322 मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कुल 9,721 मामले हैं और अब तक इससे 150 मौतें हुई हैं, जबकि इस बीमारी से अब तक 6,004 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

बेंगलुरु : पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने निजी अस्पतालों में कोविड​-19 के इलाज के लिए वर्तमान राज्य सरकार की दरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों का नि: शुल्क इलाज किया जाना चाहिए.

सिद्धारमैया ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के इलाज के लिए दरें तय कर दी हैं. यह मौजूदा दरें लोगों के लिए चौंकाने वाली हैं.

राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोग सरकार द्वारा प्रतिदिन तय की गई इन दरों का भुगतान कहां से कर सकते हैं. इससे यह सवाल उठता है कि क्या सरकार लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है.

पढ़ें-कोविड19 : जानें कोरोना से लड़ने को कौन सी दवाएं अब तक हुईं लॉन्च

सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार को तुरंत मुफ्त इलाज की घोषणा करनी चाहिए और एक मानक उपचार प्रोटोकॉल स्थापित करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को निगरानी करने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल नियुक्त करना चाहिए.

बता दें, कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के नए 322 मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कुल 9,721 मामले हैं और अब तक इससे 150 मौतें हुई हैं, जबकि इस बीमारी से अब तक 6,004 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.