ETV Bharat / bharat

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

डीग के नगर रोड स्थित गांव नारायणा कटता के पास ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है.

bharatpur-accident-4-killed-in-road-accident-7-injured
शादी की खुशियों के बीच मातम: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, केबिन में फंसे रह गए शव
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 2:31 PM IST

भरतपुर: राजस्थान के डीग के नगर रोड स्थित गांव नारायणा कटता के पास ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद पिकअप के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और मृतकों के शव केबिन में ही फंस रह गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को डीग राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सात लोगों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

शादी में जा रहे थे, चार की मौत
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह लोग अपनी पुत्री की शादी करने के लिए मऊरानीपुर जिला झांसी से नारनौल हरियाणा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप गाड़ी अनियंत्रण होकर गिट्टी ले जा रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ेंः जयपुर: अचरोल में एचटी लाइन से बस में लगी भयानक आग, तीन की मौत

पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतकों में घनेंद्र (33) पुत्र प्रभु दयाल ग्राम टिकरी तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी, उमा (30) पत्नी मुलायम उम्र निवासी तिकरी जिला झांसी, जमुना प्रसाद पुत्र लाडली शामिल है. वहीं घायलों में रामदास, विपिन, रिंकी, राजवती, पुष्पेंद्र, जूली, हीरा, कमलेश शामिल हैं, जिनका जिला अस्पताल भरतपुर में इलाज चल रहा है.

भरतपुर: राजस्थान के डीग के नगर रोड स्थित गांव नारायणा कटता के पास ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद पिकअप के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और मृतकों के शव केबिन में ही फंस रह गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को डीग राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सात लोगों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

शादी में जा रहे थे, चार की मौत
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह लोग अपनी पुत्री की शादी करने के लिए मऊरानीपुर जिला झांसी से नारनौल हरियाणा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप गाड़ी अनियंत्रण होकर गिट्टी ले जा रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ेंः जयपुर: अचरोल में एचटी लाइन से बस में लगी भयानक आग, तीन की मौत

पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतकों में घनेंद्र (33) पुत्र प्रभु दयाल ग्राम टिकरी तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी, उमा (30) पत्नी मुलायम उम्र निवासी तिकरी जिला झांसी, जमुना प्रसाद पुत्र लाडली शामिल है. वहीं घायलों में रामदास, विपिन, रिंकी, राजवती, पुष्पेंद्र, जूली, हीरा, कमलेश शामिल हैं, जिनका जिला अस्पताल भरतपुर में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.