नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात देविंदर सिंह पर आतंकियों के साथ सांठ-गांठ के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में एनआईए जांच करेगी. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि डीएसपी देविंदर सिंह ने अपने घर पर खून से सने 3 आतंकवादियों को शरण दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया.
राहुल ने लिखा कि देविंदर सिंह के खिलाफ 6 महीने के भीतर फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए और भारत के खिलाफ देशद्रोह के कारण कठोरतम सजा दी जानी चाहिए.