ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में हड़ताल, समर्थन में उतरे दिल्ली समेत कई राज्यों के डॉक्टर, मरीज परेशान

पश्चिम बंगाल में हड़ताल अब देश के अन्य हिस्सों में दिखना शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली में एम्स और मुंबई के डॉक्टरों ने हड़ताल बुलाई है. देश के तमाम राज्यों के डॉक्टर पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में जुड़ते जा रहे हैं. इधर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस मामले पर चिंता व्यक्त की है.

प्रतीकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 4:49 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता/मुंबई. पश्चिम बंगाल से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज दिल्ली और महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों ने नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है.

देशभर के अधिकांश राज्यों में डाक्टरों का हड़ताल

ईटीवी भारत से बात करते हुए सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रकाश ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई करने के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है.

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रकाश ठाकुर से बातचीत

डॉ ठाकुर ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे.' उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की स्थिति चिंताजनक है.

उन्होंने कहा, 'हम इसके साथ-साथ देश भर के आरडीए को काम की टोकन हड़ताल में शामिल होने का आग्रह करते हैं. उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं जारी हैं.'

दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हाल ही में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.

dr harshvardhan
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.

उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह आवश्यक है कि डॉक्टरों के लिए सुरक्षित काम करने का वातावरण मिले. उन्होंने कहा वह इस मामले को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के समक्ष ले जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई पॉलिटिक्ल लड़ाई अब एक नया आकार ले रहा है.

बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में रोष का माहौल है. डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. लेकिन सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों पर ही हमलावर हो गई हैं.

hk
बंगाल

दिल्ली में प.बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने आज हड़ताल शुरू कर दिया है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.

delhi
दिल्ली.

एम्स और सफदरजंग अस्पताल में नए मरीजों के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन बंद हैं. हालांकि पुराने मरीजों का इलाज हो रहा है.

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने हड़ताल बुलाया है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी. यहां सुबह के 8 बजे से शाम के 5 बजे तक डॉक्टरों का हड़ताल है.

मुंबई में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है. मुंबई के डॉक्टरों का कहना है कि वह साइलेंट प्रोटेस्ट करेंगे.

खबर है कि ना सिर्फ दिल्ली और मुंबई बल्कि पंजाब, केरल, राजस्थान, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, हैदराबाद में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है.

hyd
हैदराबाद

हैदराबाद स्थित निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों ने भी पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा पर विरोध मार्च निकाला.

नई दिल्ली/कोलकाता/मुंबई. पश्चिम बंगाल से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज दिल्ली और महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों ने नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है.

देशभर के अधिकांश राज्यों में डाक्टरों का हड़ताल

ईटीवी भारत से बात करते हुए सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रकाश ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई करने के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है.

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रकाश ठाकुर से बातचीत

डॉ ठाकुर ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे.' उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की स्थिति चिंताजनक है.

उन्होंने कहा, 'हम इसके साथ-साथ देश भर के आरडीए को काम की टोकन हड़ताल में शामिल होने का आग्रह करते हैं. उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं जारी हैं.'

दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हाल ही में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.

dr harshvardhan
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.

उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह आवश्यक है कि डॉक्टरों के लिए सुरक्षित काम करने का वातावरण मिले. उन्होंने कहा वह इस मामले को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के समक्ष ले जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई पॉलिटिक्ल लड़ाई अब एक नया आकार ले रहा है.

बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में रोष का माहौल है. डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. लेकिन सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों पर ही हमलावर हो गई हैं.

hk
बंगाल

दिल्ली में प.बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने आज हड़ताल शुरू कर दिया है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.

delhi
दिल्ली.

एम्स और सफदरजंग अस्पताल में नए मरीजों के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन बंद हैं. हालांकि पुराने मरीजों का इलाज हो रहा है.

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने हड़ताल बुलाया है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी. यहां सुबह के 8 बजे से शाम के 5 बजे तक डॉक्टरों का हड़ताल है.

मुंबई में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है. मुंबई के डॉक्टरों का कहना है कि वह साइलेंट प्रोटेस्ट करेंगे.

खबर है कि ना सिर्फ दिल्ली और मुंबई बल्कि पंजाब, केरल, राजस्थान, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, हैदराबाद में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है.

hyd
हैदराबाद

हैदराबाद स्थित निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों ने भी पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा पर विरोध मार्च निकाला.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 14, 2019, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.