पटना: बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हनुमंत कथा के लिए पटना के तरेत पाली मठ पर पहुंच गए हैं. बता दें कि नौबतपुर के तरेत पाली मठ के पास आज से 17 मई तक पांच दिवसीय कथा वाचन होना है. कथा वाचन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है और कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालु सुबह से ही लगभग ढाई लाख लोग कथा सुनने के लिए पहुंचे हुए हैं. तरेत पाली में सबसे पहले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दर्शन पूजन किया फिर उसके बाद मंच पर पहुंचे.
पढ़ें- Bageshwar Baba: 'हमारी आत्मा है बिहार.. अब यहां बहार आएगी', पटना आने के बाद बोले बाबा बागेश्वर
प्रवचन सुनने पहुंचे लाखों श्रद्धालु: श्रद्धालु बाबा बागेश्वर धाम की भक्ति में लीन है. हजारों की तादाद में श्रद्धालु नेपाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ के इलाके से पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हुए हैं. कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए शयन कक्ष का भी निर्माण किया गया है काफी संख्या में अस्थाई शौचालय भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा स्नान ध्यान का भी बेहतर प्रबंध किया गया है. स्नान ध्यान कर श्रद्धालु सुबह से ही बाबा के भजन गा रहे हैं और बाबा की कथा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
पटना पहुंच चुके हैं बागेश्वर बाबा: बागेश्वर सरकार के कथा वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. बाबा भी पटना पहुंच गए हैं और श्रद्धालु उनके प्रवचन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नेपाल के जनकपुर धाम से पहुंची राम कुमारी यादव ने कहा कि बाबा बागेश्वर में उनकी बहुत आस्था है और बहुत सारी मनोकामनाओं को लेकर बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए पहुंची हुई हैं.
"मन में आस्था है कि अर्जी भी सुनी जाएगी. पूरा विश्वास है कि बाबा बागेश्वर मेरी समस्याओं को जानते होंगे और यहां से निदान होगा. मैं यहां अगले 5 दिनों तक रुकूंगी. यहां से अपनी समस्या का हल कराकर घर लौटूंगी. खाने पीने रहने ठहरने का यहां बहुत ही उत्तम प्रबंध है."- रामकुमारी यादव, नेपाल से आई श्रद्धालु
"बाबा बागेश्वर धाम स्वयं हनुमान जी हैं और उनके कथा को सुनकर उस पर अमल करने के लिए मैं पहुंची हुई हूं. बाबा बागेश्वर में मेरी बहुत आस्था है. मैं अपने साथ हमेशा लड्डू गोपाल को रखती हूं और एक बच्चे की भांति उनकी सेवा करती हूं. बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए बहुत ही उत्सुक हूं. उम्मीद है कि मेरी सारी मनोकामनाएं बाबा बागेश्वर जरूर सुनेंगे."-सरिता देवी,झारखंड के कोडरमा से आई श्रद्धालु
"बाबा बागेश्वर में बहुत आस्था है और मन में ढेर सारी मुरादों को लेकर उनके दर्शन के लिए पहुंची हुई हूं. मुझे पता है कि बाबा बागेश्वर मेरी समस्याओं को जानते हैं और यहां से उसका निराकरण होगा. जबसे मैंने बाबा को टीवी पर देखा है तबसे उनको दिल में बसा लिया है और उनके दर्शन को उत्सुक हूं. उनका दर्शन करना हैं और आगे उनके चरणों की धूल में रहना हैं."- रीता शर्मा, मुजफ्फरपुर आई श्रद्धालु
"मैं अपनी उम्र की लड़कियों से कहूंगी कि वीडियो और रील बनाने में व्यस्त ना रहें. कुछ समय भक्ति के लिए निकालें और भगवान की भक्ति में भी समय दें. बाबा बागेश्वर में मेरी बहुत आस्था है."- कुसुम कुमारी,श्रद्धालु
"लगभग ढाई वर्षों से बाबा की शरण में है और बाबा बागेश्वर को बहुत मानती हूं. मैं काफी कष्ट में हूं और परिवारिक समस्याएं हैं. इसी के निराकरण के लिए बाबा के शरण में पहुंची हुई हैं. बाबा से गुहार लगाएंगे कि मेरी भी अर्जी सुन ली जाए और समस्या का निराकरण हो."- खुशबू, झारखंड के कोडरमा से आई श्रद्धालु
व्यवस्थाओं से लोगों में खुशी: वहीं बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच की तैयारियों में जुटे आचार्य निमित्त पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही उत्तम प्रबंध किया गया है. किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार का कष्ट ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. देर रात से ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से और नेपाल से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है.
"श्रद्धालु बाबा की भक्ति में डूबे हुए हैं. श्रद्धालु भजन कीर्तन करके बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धालुओं में बहुत ही उत्साह नजर आ रहा है. सभी श्रद्धालु बहुत प्रसन्न हैं और ऐसा लग रहा है कि इस बिहार में बहार आ गया है."- आचार्य निमित्त पांडे
श्रद्धालु कर रहे भजन कीर्तन: वहीं मुख्य मंच के पास मोतिहारी से पहुंचे अविनाश बिहारी हाथों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा लेकर श्री राम हनुमान के भजन गाते नजर आए. उन्होंने बताया कि वह बाबा बागेश्वर को बहुत मानते हैं और उनके दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं. वह इस मनोकामना से यहां पहुंचे हुए हैं कि संगीत के जिस विद्या कि वह पढ़ाई कर रहे हैं उसमें वह और बाबा के आशीर्वाद से उन्नति और तरक्की करें. इस मौके पर उन्होंने दो-तीन भजनों के बोल भी गुनगुनाए.