विदिशा: मध्य प्रदेश के किसान रबी की फसल की बुवाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन समय पर खाद, बीज और बिजली नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से किसान अपने खेतों में बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. बुधवार को विदिशा में किसान और कांग्रेस नेताओं ने खाद-बीज और बिजली की मांग को लेकर पिंड भरते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि किसान बीते कई दिनों से खाद-बीज के लिए वितरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया है.
मध्य प्रदेश में खाद-बीज के लिए मारा-मारी, सड़कों पर लोटे किसान और कांग्रेस नेता
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 16, 2024, 4:41 PM IST
विदिशा: मध्य प्रदेश के किसान रबी की फसल की बुवाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन समय पर खाद, बीज और बिजली नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से किसान अपने खेतों में बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. बुधवार को विदिशा में किसान और कांग्रेस नेताओं ने खाद-बीज और बिजली की मांग को लेकर पिंड भरते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि किसान बीते कई दिनों से खाद-बीज के लिए वितरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया है.