प्रयागराज: यूपी लोकसेवा आयोग ने 11 फरवरी को समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा करवायी थी. इसका पेपर लीक हो गया, तो सरकार ने भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी. मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गयी थी. पेपर लीक में शामिल 6 आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी भी शामिल है. एसटीएफ ने आरोपियों को प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड मैदान से गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस को लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन और 5 ब्लैंक चेक के साथ ही दूसरे दस्तावेज मिले.
आरओ एआरओ का पेपर आउट करवाने वाले 6 आरोपी STF के हत्थे चढ़े
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 23, 2024, 10:41 PM IST
प्रयागराज: यूपी लोकसेवा आयोग ने 11 फरवरी को समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा करवायी थी. इसका पेपर लीक हो गया, तो सरकार ने भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी. मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गयी थी. पेपर लीक में शामिल 6 आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी भी शामिल है. एसटीएफ ने आरोपियों को प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड मैदान से गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस को लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन और 5 ब्लैंक चेक के साथ ही दूसरे दस्तावेज मिले.