सोनीपत में जिला पार्षद अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला पंचायत भवन में अनोखा प्रदर्शन किया. वे भैंस लेकर पहुंच गये. उनका कहना था कि "जैसे इसके हालत हैं वैसे ही हमारे हो चुके हैं. विकास कार्य करवा नही पा रहे हैं तो जनता हमें कोस रही है". जिला पार्षद संजय सिंह के अनुसार "हमारी मांग है कि सरकार हमें स्वेच्छा से 50 लाख रुपए तक के काम करवाने की ग्रांट दे, 25 सौ किलोमीटर तक का गाड़ी का ईंधन दे और एमपी और एमएलए के भत्ते का एक चौथाई भत्ता दिया जाए.
अपनी मांगों को लेकर सोनीपत में जिला पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन
Published : Jul 17, 2024, 3:00 PM IST
सोनीपत में जिला पार्षद अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला पंचायत भवन में अनोखा प्रदर्शन किया. वे भैंस लेकर पहुंच गये. उनका कहना था कि "जैसे इसके हालत हैं वैसे ही हमारे हो चुके हैं. विकास कार्य करवा नही पा रहे हैं तो जनता हमें कोस रही है". जिला पार्षद संजय सिंह के अनुसार "हमारी मांग है कि सरकार हमें स्वेच्छा से 50 लाख रुपए तक के काम करवाने की ग्रांट दे, 25 सौ किलोमीटर तक का गाड़ी का ईंधन दे और एमपी और एमएलए के भत्ते का एक चौथाई भत्ता दिया जाए.