ETV Bharat / sports

पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, दिग्गज कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की - IND VS AUS 1ST TEST

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर दिग्गज कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Jasprit Bumrah and Kapil Dev
जसप्रीत बुमराह औऱ कपिल देव (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 23, 2024, 11:17 AM IST

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन के स्कोर पर समेट दिया, जो भारत के खिलाफ घर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर है. भारतीय गेंदबाजों खासकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया. इसके साथ ही बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

SENA देशों में बुमराह के अब सात 5 विकेट हॉल हो गए हैं और वह दिग्गज कपिल देव के साथ शीर्ष पर पहुंचकर SENA देशों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

टॉप-10 सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह भारतीय गेंदबाजों की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं, जिससे क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन पेसरों में से एक के रूप में उनकी स्थिति और भी मजबूत हो गई है.

बुमराह ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (10) को एलबीडब्ल्यू किया. फिर उस्मान ख्वाजा (8) और स्टीव स्मिथ (0) के लगातार गेंद पर विकेट लिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (3) को पवेलियन की राह दिखाई. खेल के आज दूसरे दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद एलेक्स कैरी को 21 रन के निजी स्कोर पर आउट कर कंगारुओं को 104 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढे़ं :-

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन के स्कोर पर समेट दिया, जो भारत के खिलाफ घर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर है. भारतीय गेंदबाजों खासकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया. इसके साथ ही बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

SENA देशों में बुमराह के अब सात 5 विकेट हॉल हो गए हैं और वह दिग्गज कपिल देव के साथ शीर्ष पर पहुंचकर SENA देशों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

टॉप-10 सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह भारतीय गेंदबाजों की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं, जिससे क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन पेसरों में से एक के रूप में उनकी स्थिति और भी मजबूत हो गई है.

बुमराह ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (10) को एलबीडब्ल्यू किया. फिर उस्मान ख्वाजा (8) और स्टीव स्मिथ (0) के लगातार गेंद पर विकेट लिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (3) को पवेलियन की राह दिखाई. खेल के आज दूसरे दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद एलेक्स कैरी को 21 रन के निजी स्कोर पर आउट कर कंगारुओं को 104 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.