अलवर. मानसून के दौरान तीन महीने के जंगल सफारी ब्रेक के बाद सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों से एक बार फिर गुलजार होने लगा है. गुरुवार को पर्यटन सीजन के तीसरे दिन एक बार फिर सदर रेंज में पर्यटकों को बाघिन की साईटिंग हुई. सफारी के लिए गए पर्यटकों को बाघिन एसटी 9 सदर रेंज में पानी पीते हुए दिखाई दी. बाघिन की साइटिंग से पर्यटक गदगद दिखाई दिए. सरिस्का में सफारी के लिए ग्रीस से आए निकोलस वाउटीरकोस को बाघिन के दीदार हुए.
बाघिन एसटी 9 को देख गदगद हुए टूरिस्ट
Published : Oct 4, 2024, 6:59 AM IST
अलवर. मानसून के दौरान तीन महीने के जंगल सफारी ब्रेक के बाद सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों से एक बार फिर गुलजार होने लगा है. गुरुवार को पर्यटन सीजन के तीसरे दिन एक बार फिर सदर रेंज में पर्यटकों को बाघिन की साईटिंग हुई. सफारी के लिए गए पर्यटकों को बाघिन एसटी 9 सदर रेंज में पानी पीते हुए दिखाई दी. बाघिन की साइटिंग से पर्यटक गदगद दिखाई दिए. सरिस्का में सफारी के लिए ग्रीस से आए निकोलस वाउटीरकोस को बाघिन के दीदार हुए.