कुचामनसिटी : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की परीक्षा आगामी 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होगी. इसके लिए डीडवाना में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनके 340 कमरों में बैठक व्यवस्था की गई है. इन केंद्रों पर तीन दिनों के दौरान लगभग 48000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र डीडवाना पहुंच गए है, जिन्हें कोषालय से रखवाया गया है. परीक्षा में नकल रोकने और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
Rajasthan: Common Eligibility Test : डीडवाना के 19 परीक्षा केंद्रों पर 48000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, प्रशासन अलर्ट
Published : Oct 20, 2024, 4:22 PM IST
कुचामनसिटी : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की परीक्षा आगामी 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होगी. इसके लिए डीडवाना में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनके 340 कमरों में बैठक व्यवस्था की गई है. इन केंद्रों पर तीन दिनों के दौरान लगभग 48000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र डीडवाना पहुंच गए है, जिन्हें कोषालय से रखवाया गया है. परीक्षा में नकल रोकने और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.