मथुरा: जिले के गोवर्धन में स्थित प्रसिद्ध गिरिराज मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा मंदिर के सेवायत दिनेश चंद पर दान की राशि एक करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा है. मंदिर के प्रबंधकों ने सेवायत के खिलाफ थाना गोवर्धन में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर का एक करोड़ रुपये का चढ़ावा दिनेश चंद को मंदिर के बैंक खाते में जमा करने के लिए दिया था, लेकिन दिनेश चंद रुपये लेकर फरार हो गया.
मंदिर को दान में मिले 1 करोड़ रुपये लेकर फरार हुआ सेवायत, बैंक में रुपये जमा करने निकला था
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 31, 2024, 4:37 PM IST
मथुरा: जिले के गोवर्धन में स्थित प्रसिद्ध गिरिराज मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा मंदिर के सेवायत दिनेश चंद पर दान की राशि एक करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा है. मंदिर के प्रबंधकों ने सेवायत के खिलाफ थाना गोवर्धन में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर का एक करोड़ रुपये का चढ़ावा दिनेश चंद को मंदिर के बैंक खाते में जमा करने के लिए दिया था, लेकिन दिनेश चंद रुपये लेकर फरार हो गया.