लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालक ने छात्रा को सुनसान इलाके में लेकर जाकर छेड़खानी करने की कोशिश की. छात्रा ने किसी तरह भाग कर एक होटल में शरण ली. इस बाबत छात्रा के भाई ने आशियाना पुलिस को तहरीर दी है. छात्रा के भाई के अनुसार उसकी बहन लखनऊ में क्लैट की कोचिंग करती है. वह बाराबिरवा से ई रिक्शा पकड़कर आ रही थी. रास्ते में वनस्थली पार्क के पास चालक ने छेड़खानी की. आशियाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र के सीसीटीवी चेक करके जानकारी जुटाई जा रही है.
लखनऊ में छात्रा से छेड़खानी; ई-रिक्शा चालक ने सुनसान इलाके में की गंदी हरकत, केस दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2024, 1:50 PM IST
लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालक ने छात्रा को सुनसान इलाके में लेकर जाकर छेड़खानी करने की कोशिश की. छात्रा ने किसी तरह भाग कर एक होटल में शरण ली. इस बाबत छात्रा के भाई ने आशियाना पुलिस को तहरीर दी है. छात्रा के भाई के अनुसार उसकी बहन लखनऊ में क्लैट की कोचिंग करती है. वह बाराबिरवा से ई रिक्शा पकड़कर आ रही थी. रास्ते में वनस्थली पार्क के पास चालक ने छेड़खानी की. आशियाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र के सीसीटीवी चेक करके जानकारी जुटाई जा रही है.