मऊ : दोहरीघाट थाना प्रभारी संजय सरोज को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया. सियरही बरजला गांव निवासी लवकुश राय ने जमीन से जुड़े विवाद में शिकायती पत्र दिया. क्षेत्राधिकारी घोसी ने 4 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट को जांच के निर्देश दिए. संजय सरोज ने विवेचना अपने अधीनस्थ उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव को 10 सितंबर को सौंप दी. मामले में कोई जांच नहीं हुई. बाद में विवेचना स्वयं अपने हाथ में ले ली. क्षेत्राधिकारी ने एसपी इलामारन को अवगत कराया. एसपी ने बताया कि संजय सरोज को निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह के लिए आधा वेतन ही मिलेगा.
मऊ में जमीन से जुड़े मामले की जांच में लापरवाही पर SP ने थाना इंचार्ज को किया निलंबित
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2024, 12:24 PM IST
मऊ : दोहरीघाट थाना प्रभारी संजय सरोज को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया. सियरही बरजला गांव निवासी लवकुश राय ने जमीन से जुड़े विवाद में शिकायती पत्र दिया. क्षेत्राधिकारी घोसी ने 4 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट को जांच के निर्देश दिए. संजय सरोज ने विवेचना अपने अधीनस्थ उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव को 10 सितंबर को सौंप दी. मामले में कोई जांच नहीं हुई. बाद में विवेचना स्वयं अपने हाथ में ले ली. क्षेत्राधिकारी ने एसपी इलामारन को अवगत कराया. एसपी ने बताया कि संजय सरोज को निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह के लिए आधा वेतन ही मिलेगा.