श्योपुर: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विजयपुर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर कोतवाली थाने की पुलिस ने 28 चालान काटे. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 13,600 रुपए का जुर्माना भी वसूला. वहीं रोड पर फर्राटे से दौड़ते चार पहिया वाहनों के कांच पर चढ़ी ब्लैक फिल्म को उतरवाया और वाहनों की सघन तलाशी ली गई.
अलर्ट मोड में श्योपुर पुलिस, उपचुनाव को लेकर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 18, 2024, 5:24 PM IST
श्योपुर: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विजयपुर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर कोतवाली थाने की पुलिस ने 28 चालान काटे. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 13,600 रुपए का जुर्माना भी वसूला. वहीं रोड पर फर्राटे से दौड़ते चार पहिया वाहनों के कांच पर चढ़ी ब्लैक फिल्म को उतरवाया और वाहनों की सघन तलाशी ली गई.