ETV Bharat / state

स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी की सड़क हादसे में मौत, नासिक में हुआ भयानक एक्सीडेंट

त्रयंबकेश्वर के पास अन्नपूर्णा आश्रम के स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी की कार का हुआ एक्सीडेंट, खुद चला रहे थे कार.

SAINT SATYAPRAKASHANAND GIRI DIED
सड़क हादसे में स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

इंदौर: अन्नपूर्णा आश्रम के संत स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी महाराज की सड़क हादसे में मौत हो गई. महाराज अपनी कार से त्रयंबकेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान नासिक के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस भीषण एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है और स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी ड्राइविंग सीट में फंसे नजर आते हैं. फिलहाल घटना के बाद इंदौर स्थित आश्रम में शोक की लहर छा गई है. साथ ही उनसे जुड़े हुए भक्त भी आश्रम पर पहुंचने शुरू हो गए हैं.

त्रयंबकेश्वर आश्रम से कुछ दूर हुआ हादसा

दरअसल, स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी त्रयंबकेश्वर में मौजूद अन्नपूर्णा आश्रम में जा रहे थे. इसी दौरान जब वे त्रयंबकेश्वर आश्रम से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे तभी एक वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई. एक्सीडेंट होते ही वहां पर लोगों की भीड़ लग गई और भीड़ में से किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिससे लोगों को उनके एक्सीडेंट की सूचना मिली.

संत को दी जाएगी भू समाधि

एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार महाराज गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल संत की मौत के बाद उन्हें त्रयंबकेश्वर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम परिसर में ही भू समाधि दी जाएगी. साथ ही इंदौर के भी कई भक्त उनकी मौत के बाद त्रयंबकेश्वर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम पहुंचेंगे. इसके अलावा इंदौर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. बता दें कि संत स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी इंदौर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम से पिछले 15 सालों से जुड़े हुए थे. वे महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज के शिष्य थे. उनकी जन्म भूमि महाराष्ट्र थी.

इंदौर: अन्नपूर्णा आश्रम के संत स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी महाराज की सड़क हादसे में मौत हो गई. महाराज अपनी कार से त्रयंबकेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान नासिक के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस भीषण एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है और स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी ड्राइविंग सीट में फंसे नजर आते हैं. फिलहाल घटना के बाद इंदौर स्थित आश्रम में शोक की लहर छा गई है. साथ ही उनसे जुड़े हुए भक्त भी आश्रम पर पहुंचने शुरू हो गए हैं.

त्रयंबकेश्वर आश्रम से कुछ दूर हुआ हादसा

दरअसल, स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी त्रयंबकेश्वर में मौजूद अन्नपूर्णा आश्रम में जा रहे थे. इसी दौरान जब वे त्रयंबकेश्वर आश्रम से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे तभी एक वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई. एक्सीडेंट होते ही वहां पर लोगों की भीड़ लग गई और भीड़ में से किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिससे लोगों को उनके एक्सीडेंट की सूचना मिली.

संत को दी जाएगी भू समाधि

एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार महाराज गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल संत की मौत के बाद उन्हें त्रयंबकेश्वर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम परिसर में ही भू समाधि दी जाएगी. साथ ही इंदौर के भी कई भक्त उनकी मौत के बाद त्रयंबकेश्वर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम पहुंचेंगे. इसके अलावा इंदौर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. बता दें कि संत स्वामी सत्यप्रकाशानंद गिरी इंदौर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम से पिछले 15 सालों से जुड़े हुए थे. वे महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज के शिष्य थे. उनकी जन्म भूमि महाराष्ट्र थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.