बड़वानी: अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. समाज अगर जागरूक रहता है तो पुलिस अपराधों पर अंकुश लगा सकती है. यह कहना है बड़वानी एसपी जगदीश डावर का जो जुलवानिया में रविवार को हिंदू जागरण मंच की ओर से आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि जिले में छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज के पास भी पुलिस अपनी निरंतर कार्रवाई कर रही है.
हिंदू जागरण मंच के मिलन समारोह में एसपी
हिंदू जागरण मंच की ओर से जुलवानिया में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी जगदीश डावर और विशेष अतिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच के सह संयोजक दीपक शर्मा प्रांत पहुंचे. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ने की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अखिलेश साहू ने उपस्थित समाज प्रमुखों का परिचय कराया. इस अवसर पर समाज प्रमुखों ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और छेड़छाड़ की घटनाओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया.
- बीजेपी के दिवाली मिलन समारोह में पीएम मोदी ने उठाया डीपफेक वीडियो मुद्दा, जताई चिंता
- दीपावली मिलन समारोह में जमकर थिरके शिक्षा मंत्री और सांसद
पुलिस और समाज के बीच संवाद जरूरी
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक दीपक शर्मा ने कहा, "समाज का निरंतर जागरण जरूरी है, इसलिए छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज जागरण का काम लगातार किया जाना चाहिए. पुलिस और समाज के बीच में संवाद बना रहेगा तो अपराधों पर भी रोकथाम होगी." बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर को बिरसा मुंडा का चित्र देकर सम्मानित किया गया.