हैदराबाद: साउथ सिनेमा की 'लेडी सुपरस्टार' कही जाने वाली नयनतारा आज, 40 साल की हो गई है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी जीवन पर बनी डॉयक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज किया गया. वहीं, एक्ट्रेस के खास दिन पर ड्रमस्टिक्स प्रोडक्शंस ने एक नई फिल्म का एलान कर फैंस को खुश कर दिया है.
18 नवंबर को ड्रमस्टिक्स प्रोडक्शंस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नयनतारा के फैंस को तोहफा देते हुए उनकी नई फिल्म के टाइटल टीजर का एलान किया है. उन्होंने फिल्म से नयनतारा का धांसू पोस्टर जारी करते हुए टाइटल का खुलासा किया है और कैप्शन में टीजर का लिंक साझा करते हुए लिखा है, 'युद्ध शुरू हो गया है. लेडी सुपरस्टार नयनतारा की 'रक्कई' का धमाकेदार टाइटल टीजर पेश है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं'.
The WAR is ON! 🔥
— Drumsticks Productions (@DrumsticksProd) November 18, 2024
Presenting the explosive title teaser of Lady Superstar #Nayanthara’s #Rakkayie! Wishing her a spectacular birthday!
▶️ https://t.co/7qadejmLz7#Nayanthara @DrumsticksProd @MovieVerseIndia @SenthilNallaDir #GovindVasantha @thaikudambridge @Its_Gowtham_R pic.twitter.com/K1Oiw5OEee
पोस्टर में नयनतारा अपने दोनों हाथों में हथियार लिए नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर एग्रेशन साफ नजर आ रहा है. वहीं 'रक्कई' के टीजर की बात करें सेंथिल नल्लासामी की निर्देशित फिल्म के टीजर में नयनतारा को एक ऐसी मां के अवतार में दिखाया गया है, जो अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए योद्धा बन जाती है.
क्या है 'रक्कई' के टीजर में?
'रक्कई' के टीजर की शुरुआत बच्चे के रोने की आवाज से शुरू होती है. इसके बाद एक खुले मैदान की झलक दिखाई जाती है, जहां एक झोपड़ी, जिसमें से बच्चे के रोने की आवाज आती है, के बाहर मशाल लिए दुश्मन की सेना नजर आती है. इस दौरान बच्चे की झलक दिखाई जाती है, जो भूखा रहता है. इसके बाद नयनतारा की झलक दिखाई गई है. वह अपने दुश्मनों से लड़ने और अपने बच्चे को शांत कराने की तैयारी करती हैं. वह ओखली में लाल मिर्च का पाउडर तैयार करती नजर आती है.
इसके बाद वह बच्चे को दूध पिलाकर उसे झूले में सुला देती है. इस बीच दुश्मन की सेना उन पर वार करने के लिए उनकी झोपड़ी को ओर दौड़ पड़ते हैं. बच्चे को सुलाने के बाद नयनतारा हाथ में हथियार लेकर दुश्मनों से जंग करने मैदान में उतरती हैं. वह दुश्मनों को लहूलुहान करते हुई नजर आती हैं. टीजर का आखिरी में नयनतारा को झूले में सोए बच्चे साथ दिखाया जाता है. इस बीच फिल्म के टाइटल का खुलासा होता है. नयनतारा का यह एक्शन अवतार उनके फैंस को काफी पंसद आया है.
'एक मां, जिसकी दुनिया उसका बच्चा'
उधर, नयनतारा ने 'रक्कई' का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसी भूमि में जहां न्याय केवल एक स्मृति मात्र है. एक मां, जिसकी दुनिया उसका बच्चा था. लेकिन जब उसकी बच्चे की जान को एक राक्षस से खतरा होता है. तो वह भागती नहीं... वह डगमगाती नहीं. इसके बजाय, वह जंग का एलान करती है'.
नयनतारा ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अपने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें वह अकेले दुश्मनों के सामने निडर होकर खड़ी नजर आ रही है. हाथ में भाला लिए नयनतारा का ये अवतार किसी बड़े युद्ध का संकेत दे रही है. पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है, 'उसने जंग का एलान किया है'. एक्ट्रेस के इस पोस्टर को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने साउथ स्टार धनुष के साथ चल रहे उनके अनबन से जोड़ा है.
'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल'
इससे पहले नयनतारा ने अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' का पोस्टर शेयर कर बताया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा के पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की झलक दिखाई गई है. एक्ट्रेस के करीबी लोगों ने खुद उनके जीवन के बारे में खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा और विग्नेश की अनसीन वेडिंग की भी झलक दिखाई गई है.