खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति रहे सरदार गया मुंडा के गांव एटकेडीह में बुधवार को सात सड़कों का खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि पूर्व में शहीदों के गांव का विकास नहीं हुआ था. आज उलिहातू, डोम्बारी बुरु तक जाने के लिए सड़क है. आज सुदूर इलाकों तक पहुंचने के लिए सड़कें और पुल बन गये हैं और सभी गांवों तक बिजली पहुंच गयी है. लोग कहते है कि नीलकंठ मुंडा ने क्या किया लेकिन मैं कहता हूं कि 25 सालों में खूंटी में जितना विकास हुआ उतना कहीं नहीं हुआ.
भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति रहे सरदार गया मुंडा के गांव में सात सड़कों का शिलान्यास
Published : Jun 12, 2024, 10:53 PM IST
खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति रहे सरदार गया मुंडा के गांव एटकेडीह में बुधवार को सात सड़कों का खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि पूर्व में शहीदों के गांव का विकास नहीं हुआ था. आज उलिहातू, डोम्बारी बुरु तक जाने के लिए सड़क है. आज सुदूर इलाकों तक पहुंचने के लिए सड़कें और पुल बन गये हैं और सभी गांवों तक बिजली पहुंच गयी है. लोग कहते है कि नीलकंठ मुंडा ने क्या किया लेकिन मैं कहता हूं कि 25 सालों में खूंटी में जितना विकास हुआ उतना कहीं नहीं हुआ.