जींद: जींद के कारागार में तलाशी अभियान के दौरान तीन संदिग्ध पैकिंग मिलने पर हड़कंप मच गया. एक पैकिंग में चार मोबाइल फोन, दूसरी पैकिंग में अफीम तथा तीसरी पैकिंग में चरस पाई गई. जब जेल अधिकारियों ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला तो आधी रात के बाद तीन युवक बॉलिग कर पैकिंग को जेल में फैंकते तथा सडक़ पर बाइक पर जाते दिखाई दिए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक, परिजनर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जींद जेल में छापेमारी के दौरान मचा हड़कंप, जेल से मोबाइल फोन, अफीम-चरस बरामद
Published : May 31, 2024, 7:44 PM IST
जींद: जींद के कारागार में तलाशी अभियान के दौरान तीन संदिग्ध पैकिंग मिलने पर हड़कंप मच गया. एक पैकिंग में चार मोबाइल फोन, दूसरी पैकिंग में अफीम तथा तीसरी पैकिंग में चरस पाई गई. जब जेल अधिकारियों ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला तो आधी रात के बाद तीन युवक बॉलिग कर पैकिंग को जेल में फैंकते तथा सडक़ पर बाइक पर जाते दिखाई दिए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक, परिजनर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.