अंबाला: हरियाणा के अंबाला टांगरी नदी में किए गए अतिक्रमण को लेकर आसपास के कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन किया. जिस तरह से पिछले साल टांगरी नदी में आई बाढ़ के कारण नदी से लगती कॉलोनियों में 6 से 10 फीट तक पानी भर गया था और करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया था. जिसके बाद लोगों को डर सता रहा है. वो मंजर कहीं इस बरसात में भी देखने को न मिले. प्रदर्शनकारियों ने कहा जब तक अतिक्रमण बंद नहीं होगा प्रदर्शन जारी रहेगा और रोड भी जाम किया जाएगा. क्योंकि इस बार पुल के नीचे भी अतिक्रमण किया है.
अंबाला टांगरी नदी में अतिक्रमण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, रोड जाम करने की दी चेतावनी
Published : Jun 10, 2024, 11:03 AM IST
अंबाला: हरियाणा के अंबाला टांगरी नदी में किए गए अतिक्रमण को लेकर आसपास के कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन किया. जिस तरह से पिछले साल टांगरी नदी में आई बाढ़ के कारण नदी से लगती कॉलोनियों में 6 से 10 फीट तक पानी भर गया था और करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया था. जिसके बाद लोगों को डर सता रहा है. वो मंजर कहीं इस बरसात में भी देखने को न मिले. प्रदर्शनकारियों ने कहा जब तक अतिक्रमण बंद नहीं होगा प्रदर्शन जारी रहेगा और रोड भी जाम किया जाएगा. क्योंकि इस बार पुल के नीचे भी अतिक्रमण किया है.