नर्मदापुरम: पिपरिया तहसील में सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम जांच करने पहुंची. जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने पिपरिया के अनाज व्यापारी (मंगलम फूड) रोहित अग्रवाल के कार्यालय और फैक्ट्री पर छापा मारा है. यहां जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दफ्तर व कार्यालय के अंदर कार्रवाई की. वहीं मंगलम फूड़ के अलावा ईडी की टीम सिंह ट्रेडर्स की बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप पर भी गई. सिंह ट्रेडर्स पर बंदूक धारी जवान बाहर खड़े रहे और टीम के द्वारा अंदर जांच पड़ताल की गई. जानकारी के मुताबिक, सोहागपुर में भी कार्रवाई करने एजेंसी पहुंची है.
नर्मदापुरम के पिपरिया में ईडी की रेड, छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 3, 2024, 3:34 PM IST
नर्मदापुरम: पिपरिया तहसील में सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम जांच करने पहुंची. जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने पिपरिया के अनाज व्यापारी (मंगलम फूड) रोहित अग्रवाल के कार्यालय और फैक्ट्री पर छापा मारा है. यहां जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दफ्तर व कार्यालय के अंदर कार्रवाई की. वहीं मंगलम फूड़ के अलावा ईडी की टीम सिंह ट्रेडर्स की बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप पर भी गई. सिंह ट्रेडर्स पर बंदूक धारी जवान बाहर खड़े रहे और टीम के द्वारा अंदर जांच पड़ताल की गई. जानकारी के मुताबिक, सोहागपुर में भी कार्रवाई करने एजेंसी पहुंची है.