लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के 13 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा उत्तीर्ण करके कनिष्ठ लिपिक के पद पर प्रमोट हुए हैं. प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को इन सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण में कनिष्ठ लिपिक के 19 पद खाली थे. इसको लेकर 29 जून को परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें समूह ‘घ’ के 42 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. इसमें से 13 कर्मचारियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसके आधार पर इन कर्मचारियोें को समूह ‘ग’ में प्रोन्नति देते हुए कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नत किया गया है.
इम्तिहान देकर एलडीए के 13 चपरासी बन गए बाबू, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 30, 2024, 10:03 PM IST
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के 13 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा उत्तीर्ण करके कनिष्ठ लिपिक के पद पर प्रमोट हुए हैं. प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को इन सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण में कनिष्ठ लिपिक के 19 पद खाली थे. इसको लेकर 29 जून को परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें समूह ‘घ’ के 42 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. इसमें से 13 कर्मचारियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसके आधार पर इन कर्मचारियोें को समूह ‘ग’ में प्रोन्नति देते हुए कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नत किया गया है.