कुचामनसिटी. शहर का अपना घर आश्रम अब तक 40 पुनर्वास करवा चुका है. पिछले माह में 4 पुनर्वास हो चुके हैं. आश्रम की ओर से कराए गए 41वें पुनर्वास के रूप में ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के राजकुमार गजेंद्र को उनके परिजनों से मिलाया गया. वो रायबरेली में काम करते थे, और चार महीने पहले मानसिक विमंदित अवस्था में भटक गए. परबतसर पुलिस के सहयोग से वो अपना घर आश्रम में आए और ठीक हो गए. राजकुमार का नुआपड़ा पुलिस के जरिए पुनर्वास कराया गया है. उनके पुत्र और दामाद ने अपनाघर आश्रम की सराहना की.
अपना घर आश्रम ने कराया 41वां पुनर्वास, ओडिशा निवासी शख्स को उसके परिजनों से मिलाया
Published : Jun 10, 2024, 8:34 AM IST
कुचामनसिटी. शहर का अपना घर आश्रम अब तक 40 पुनर्वास करवा चुका है. पिछले माह में 4 पुनर्वास हो चुके हैं. आश्रम की ओर से कराए गए 41वें पुनर्वास के रूप में ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के राजकुमार गजेंद्र को उनके परिजनों से मिलाया गया. वो रायबरेली में काम करते थे, और चार महीने पहले मानसिक विमंदित अवस्था में भटक गए. परबतसर पुलिस के सहयोग से वो अपना घर आश्रम में आए और ठीक हो गए. राजकुमार का नुआपड़ा पुलिस के जरिए पुनर्वास कराया गया है. उनके पुत्र और दामाद ने अपनाघर आश्रम की सराहना की.