हिसार: हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ.एम. रवि किरण ने शनिवार को मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में असामाजिक तत्व सौहार्द खराब करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसे में सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना बनी रहती है. एडीजीपी ने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
"सोशल मीडिया पर झूठ और भ्रामक पोस्ट डालने पर होगी सख्त कार्रवाई"
Published : Sep 21, 2024, 7:12 PM IST
हिसार: हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ.एम. रवि किरण ने शनिवार को मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में असामाजिक तत्व सौहार्द खराब करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसे में सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना बनी रहती है. एडीजीपी ने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.