ETV Bharat / state

भिवानी में देवनगर के बाशिंदों का धरना खत्म, विधायक ने दिया आश्वासन - DEVNAGAR COLONY PEOPLE PROTEST

विधायक घनश्याम सर्राफ के आश्वासन के बाद भिवानी की देवनगर के लोगों ने धरना खत्म कर दिया. 31 मार्च तक देवनगर कॉलोनी नियमित होगी.

Devnagar Colony people Protest
देवनगर कॉलोनी के लोगों का धरना खत्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 7:34 PM IST

भिवानी: शहर की देवनगर कॉलोनी को नियमित कराए जाने की मांग को लेकर जेल बाईपास चौक पर तीन दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया. विधायक घनश्याम सर्राफ व नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने धरने पर बैठे लोगों को 31 मार्च तक कॉलोनी को अप्रूवड कराए जाने का आश्वासन दिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म करने की घोषणा की. इसके बाद विधायक सर्राफ को लोगों ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं विधायक ने भी धरने पर बैठे बुजुर्गो को माला पहनाई.

देवनगर कॉलोनी में भारी दिक्कतें : घरना दे रहे लोगों ने बताया कि कॉलोनी को नियमित न करवाए जाने से लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. गलियों में सड़क नहीं है. पीने के पानी व सीवरेज लाइन भी नहीं डाली गई है, जिसकी वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि देवनगर सभी नियम व शर्ते पूरी करता है. उसके बावजूद उनकी कॉलोनी को नियमित नहीं किया गया है. इस पर विधायक सर्राफ ने कहा कि वे 31 मार्च से पहले ही देवनगर को नियमित करवा देंगे. इस घोषणा पर वहां पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. विधायक सर्राफ ने बताया कि नियमित होने के बाद कॉलोनी के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी.

देवनगर कॉलोनी के लोगों का धरना खत्म (ETV BHARAT)

9 कॉलोनी हुई नियमित : वहीं नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि 35 वीसी हमने तैयार करवाई थी, जिनमें से 14 वीसी (कॉलोनियां) को नियमित करवाए जाने के लिए सिफारिश की गई थी, जिनमें से 9 कॉलोनियां नियमित हो गई है. पांच बाकी है, जिनको जल्द नियमित करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : चरखी दादरी में बिजली निगम कार्यालय पर जड़ा ताला, बाढड़ा में SDO की स्थाई नियुक्ति की मांग

भिवानी: शहर की देवनगर कॉलोनी को नियमित कराए जाने की मांग को लेकर जेल बाईपास चौक पर तीन दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया. विधायक घनश्याम सर्राफ व नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने धरने पर बैठे लोगों को 31 मार्च तक कॉलोनी को अप्रूवड कराए जाने का आश्वासन दिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म करने की घोषणा की. इसके बाद विधायक सर्राफ को लोगों ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं विधायक ने भी धरने पर बैठे बुजुर्गो को माला पहनाई.

देवनगर कॉलोनी में भारी दिक्कतें : घरना दे रहे लोगों ने बताया कि कॉलोनी को नियमित न करवाए जाने से लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. गलियों में सड़क नहीं है. पीने के पानी व सीवरेज लाइन भी नहीं डाली गई है, जिसकी वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि देवनगर सभी नियम व शर्ते पूरी करता है. उसके बावजूद उनकी कॉलोनी को नियमित नहीं किया गया है. इस पर विधायक सर्राफ ने कहा कि वे 31 मार्च से पहले ही देवनगर को नियमित करवा देंगे. इस घोषणा पर वहां पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. विधायक सर्राफ ने बताया कि नियमित होने के बाद कॉलोनी के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी.

देवनगर कॉलोनी के लोगों का धरना खत्म (ETV BHARAT)

9 कॉलोनी हुई नियमित : वहीं नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि 35 वीसी हमने तैयार करवाई थी, जिनमें से 14 वीसी (कॉलोनियां) को नियमित करवाए जाने के लिए सिफारिश की गई थी, जिनमें से 9 कॉलोनियां नियमित हो गई है. पांच बाकी है, जिनको जल्द नियमित करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : चरखी दादरी में बिजली निगम कार्यालय पर जड़ा ताला, बाढड़ा में SDO की स्थाई नियुक्ति की मांग

Last Updated : Nov 22, 2024, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.