वाराणसी: एजेंसी दिलाने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना सहित 4 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल वाराणसी के गौरीगंज निवासी तेजश्वी शुक्ला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियों ने करीब 72 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी. इस संबंध में एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. ने बताया कि वारदात में शामिल गैंग के सरगना सहित 4 साइबर अपराधियो को बिहार पटना से गिरफ्तार किया गया है.
बनारस में 72 लाख की साइबर ठगी, चार अन्तर्राज्यीय साइबर क्रिमिनल अरेस्ट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 2, 2024, 10:21 PM IST
वाराणसी: एजेंसी दिलाने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना सहित 4 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल वाराणसी के गौरीगंज निवासी तेजश्वी शुक्ला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियों ने करीब 72 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी. इस संबंध में एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. ने बताया कि वारदात में शामिल गैंग के सरगना सहित 4 साइबर अपराधियो को बिहार पटना से गिरफ्तार किया गया है.