वाराणसी: जिले में साइबर थाने की पुलिस ने डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम, इन्वेस्टमेंट स्कैम बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले ब्रोकर गैंग के अन्तर्राष्ट्रीय सरगना सहित 4 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गुजरात निवासी पाटेलिया दिशांत किरीटभाई, दीपक दिनेश भाई जोगिया, सत्यम मिश्रा व नितिन पाण्डेय के रूप में हुई है. डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस गैंग के साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल हाउस अरेस्टिंग गैंग, इन्वेस्टमेंट स्कैम गैंग के दुबई में मौजूद सरगनाओं से मीटिंग कर हाई लिमिट वाले बैंक खाते, एटीएम कार्ड, खातों मे पंजीकृत सिमकार्ड आदि उपलब्ध कराने की डीलिंग होती है.
डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम का खुलासा, गैंग सरगना सहित चार गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 25, 2024, 10:21 PM IST
वाराणसी: जिले में साइबर थाने की पुलिस ने डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम, इन्वेस्टमेंट स्कैम बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले ब्रोकर गैंग के अन्तर्राष्ट्रीय सरगना सहित 4 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गुजरात निवासी पाटेलिया दिशांत किरीटभाई, दीपक दिनेश भाई जोगिया, सत्यम मिश्रा व नितिन पाण्डेय के रूप में हुई है. डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस गैंग के साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल हाउस अरेस्टिंग गैंग, इन्वेस्टमेंट स्कैम गैंग के दुबई में मौजूद सरगनाओं से मीटिंग कर हाई लिमिट वाले बैंक खाते, एटीएम कार्ड, खातों मे पंजीकृत सिमकार्ड आदि उपलब्ध कराने की डीलिंग होती है.