कुल्लू: जिला मुख्यालय हनुमानी बाग में एक बौद्ध मंदिर में आग लग गई. अग्निकांड के समय 70 से ज्यादा बौद्ध अनुयाई यहां पर उपस्थित थे. बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर यहां पर विशेष पूजा हो रही थी. आग लगने से पूजा का सामान और छत पर बनाया गया एक खोखा नुमा स्ट्रक्चर जलकर राख हो गया. जबकि बौद्ध मंदिर और छत पर लगी बौद्ध धर्म गुरु की मूर्ति को जलने से बचा लिया गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. आग पूजा घर में जल रहे दीपक से भड़की थी. हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
हनुमानी बाग के बौद्ध मंदिर में लगी आग, बुद्ध पूर्णिमा की जा रही थी विशेष पूजा
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : May 23, 2024, 1:45 PM IST
कुल्लू: जिला मुख्यालय हनुमानी बाग में एक बौद्ध मंदिर में आग लग गई. अग्निकांड के समय 70 से ज्यादा बौद्ध अनुयाई यहां पर उपस्थित थे. बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर यहां पर विशेष पूजा हो रही थी. आग लगने से पूजा का सामान और छत पर बनाया गया एक खोखा नुमा स्ट्रक्चर जलकर राख हो गया. जबकि बौद्ध मंदिर और छत पर लगी बौद्ध धर्म गुरु की मूर्ति को जलने से बचा लिया गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. आग पूजा घर में जल रहे दीपक से भड़की थी. हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.