दुर्ग : जिले में अवैध गांजा की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भिलाई पावर हाउस में बिहार के तीन युवकों के बैग में भरा 40 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर भिलाई पावर हाउस के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली. पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जो गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे. पुलिस के जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है. पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
भिलाई में एक्टिव हैं बिहार के नशे के सौदागार, बैग खुलते ही उड़ गए पुलिस के होश
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 11, 2024, 6:26 PM IST
दुर्ग : जिले में अवैध गांजा की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भिलाई पावर हाउस में बिहार के तीन युवकों के बैग में भरा 40 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर भिलाई पावर हाउस के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली. पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जो गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे. पुलिस के जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है. पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.