इटावा: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा है. दरअसल, बुधवार को एक बेहोशी की हालत में एक बच्चे को उसकी मां अस्पताल लेकर पहुंची. जहां, डॉक्टर 15 मिनट के बाद अस्पताल पहुंचे, फिर बच्चे को सैफई रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में वेंटिलेटर तो आए हैं, लेकिन अभी तक उनको चालू नहीं किया गया है. जिला अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मशीनों के ऑपरेटर और टेक्नीशियन नहीं है. इसलिए मशीन चालू नहीं की जा सकती हैं. पूरे मामले पर सीएमएस एमएम आर्य ने जांच की बात कही है.