बुरहानपुर: नेपानगर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लापरवाही सामने आई है. यहां एक वृद्ध महिला को इलाज के दौरान सलाइन लगाया गया था. सलाइन खत्म होने के बाद भी उसको निकालने कोई नहीं आया. महिला इंतजार करती रही, देखते-देखते हाथ से खून निकलकर नली से सलाइन में चढ़ने लगा. महिला चिल्लाने लगी, तब भी कोई नहीं आया. अन्त में उसने खुद से सलाइन निकाला. मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया ने कहा, "सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी है. ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर को नोटिस जारी कर दिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई होगी."
सलाइन लगाकर निकालना भूल गई नर्स, पेशेंट के खून से भरने लगी बोतल, यूं बचाई जान
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 10:11 PM IST
बुरहानपुर: नेपानगर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लापरवाही सामने आई है. यहां एक वृद्ध महिला को इलाज के दौरान सलाइन लगाया गया था. सलाइन खत्म होने के बाद भी उसको निकालने कोई नहीं आया. महिला इंतजार करती रही, देखते-देखते हाथ से खून निकलकर नली से सलाइन में चढ़ने लगा. महिला चिल्लाने लगी, तब भी कोई नहीं आया. अन्त में उसने खुद से सलाइन निकाला. मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया ने कहा, "सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी है. ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर को नोटिस जारी कर दिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई होगी."