भोपाल: सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार को करीब 4 महीने का एक बाघ शावक मृत हालत में मिला. रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर देवप्रसाद जे ने बताया कि "कर्मचारियों ने अरी बफर रेंज में गश्त के दौरान बाघ के शव को देखा. मृत बाघ शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं. निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बाघ शावक के अंगों के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण पता चलेगा. कर्मचारी और डॉग स्क्वायड इलाके की सर्चिंग में जुटे हैं."
पेंच टाइगर रिजर्व में मृत मिला 4 माह का बाघ शावक, फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार
By PTI
Published : 5 hours ago
भोपाल: सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार को करीब 4 महीने का एक बाघ शावक मृत हालत में मिला. रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर देवप्रसाद जे ने बताया कि "कर्मचारियों ने अरी बफर रेंज में गश्त के दौरान बाघ के शव को देखा. मृत बाघ शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं. निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बाघ शावक के अंगों के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण पता चलेगा. कर्मचारी और डॉग स्क्वायड इलाके की सर्चिंग में जुटे हैं."