अनूपपुर: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. मृतक प्रिंस केवट और अनिल केवट दोनों 8 साल के थे. दोनों चचेरे भाई थे. स्कूल से आने के बाद दोनों तालाब में नहाने चले गए. साथ में 5 साल का एक और बच्चा था. जब वे डूबने लगे तो तीसरे बच्चे ने घर आकर सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंकर उनको बाहर निकालकर कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉ उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि, "बच्चों को यहां लाने से करीब 1 घंटे पहले मौत हो चुकी थी."
तालाब पर नहाने गए दो भाई वापस नहीं लौटे, फिर आई रुला देने वाली खबर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 10:45 PM IST
अनूपपुर: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. मृतक प्रिंस केवट और अनिल केवट दोनों 8 साल के थे. दोनों चचेरे भाई थे. स्कूल से आने के बाद दोनों तालाब में नहाने चले गए. साथ में 5 साल का एक और बच्चा था. जब वे डूबने लगे तो तीसरे बच्चे ने घर आकर सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंकर उनको बाहर निकालकर कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉ उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि, "बच्चों को यहां लाने से करीब 1 घंटे पहले मौत हो चुकी थी."