मुरैना: विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने कुछ कांग्रेस नेताओं को जेल भेज दिया था. मतदान से ठीक एक दिन पहले जेल गए इन नेताओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया. जेल से छूटकर आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार का जोरदार स्वागत किया गया. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं.
'चुनाव में दिखा बीजेपी का आतंक'
मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के दौरान भाजपा के लोगों ने जमकर आतंक मचाया. आदिवासियों को मारा पीटा गया, मतपत्र लूटे गए, घर जलाए गए और प्रशासन को गुंडागर्दी करने की खुली छूट दी गई. इसका विरोध होना चाहिए. 18 नवंबर को पूरे प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस धरना देगी."
- कांग्रेसियों को जेल भेजने पर विधायक बाबू जंडेल ने फाड़ा कुर्ता, पुलिस को दी चेतावनी
- विजयपुर में 37 बूथों पर रीपोलिंग पर क्यों अड़ी कांग्रेस, कल पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन
'लोकतंत्र में इस तरह का कृत्य जायज नहीं'
कांग्रेस नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि "मेरा ऐसा मानना है कि सत्ता का स्वभाव होता है अन्याय करने का. विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में जितना अन्याय हुआ है उतना मेरे राजनीतिक जीवन की यात्रा में कभी नहीं देखा. विजयपुर विधानसभा में आदिवासी समाज पर राजस्थान की गैंग ने हमला किया. लोकतंत्र में इस तरह का कृत्य जायज नहीं है. देशभर में अनुसूचित जाति वर्ग एससी,एसटी लोगों को उठ खड़ा होना चाहिए और ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए. ऐसे लोगों की राजनीति में कोई जगह नहीं है, जिनका चरित्र ही अपराधीकरण है."