इटावा: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम लीटेपुरा में तीन दिन में दो मानव भ्रूण मिलने से इलाके में नाराजगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है कि इलाके का ही एक डाक्टर अवैध गर्भपात का धंधा चला रहा है, जिसपर कानूनी कार्रवाई हो. बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भ्रूण गांव में कैसे आया पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इटावा में तीन दिन में दो मानव भ्रूण मिलने से इलाका में रोष, पुलिस जांच में जुटी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 9:50 PM IST
इटावा: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम लीटेपुरा में तीन दिन में दो मानव भ्रूण मिलने से इलाके में नाराजगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है कि इलाके का ही एक डाक्टर अवैध गर्भपात का धंधा चला रहा है, जिसपर कानूनी कार्रवाई हो. बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भ्रूण गांव में कैसे आया पुलिस मामले की जांच कर रही है.