बिहार में राजनीतिक हलचल, सबके मन में एक ही सवाल- क्या एक बार फिर पाला बदलेंगे नीतीश कुमार?
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 20, 2024, 6:29 PM IST
पटना : बिहार की राजनीति एक बार फिर से करवट लेने लगी है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारेंगे? जिस प्रकार से नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं और हलचल बढ़ी यह तो इसी ओर इशारा करता है. खासकर कल यानी शुक्रवार को दिनभर पटना में कयासों के बाजार गर्म रहे. हो भी क्यों ना, अगर तेजस्वी और लालू यादव एक साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से अकेले बंद घर में बैठक करेंगे तो बाजार गर्म होगा ही.
वैसे तो तेजस्वी यादव बोलते रहे कि सब ठीक है. लेकिन जेडीयू और आरजेडी के प्रवक्ताओं ने ऐसे बयान दिए जिससे पारा बढ़ता चला गया. इसी बीच बीजेपी भी एक्टिव हो गयी. अचानक विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गयी. प्रेम कुमार कहने लगे कि अगर आला कमान नीतीश कुमार को साथ लाते हैं तो हमलोग जरूर स्वागत करेंगे.
दरअसल यह पूरा मामला अमित शाह के उस इंटरव्यू के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के लिए शॉफ्ट कॉर्नर दिखाया था. वैसे एनडीए के सहयोगी बड़े नेता चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी दिल्ली से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे.
ये भी पढ़ें :-
क्या NDA में जाएंगे नीतीश कुमार? अमित शाह के नरम रुख से लालू-तेजस्वी परेशान!
'हाई कमान हां तो दिक्कत नहीं', नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले BJP नेता