महापौर एजाज ढेबर ने सीएम साय को कहा विष्णु अवतार, सीएम का जवाब सुनते ही लोगों ने बजाई सीटियां - War of words between Mayor and CM - WAR OF WORDS BETWEEN MAYOR AND CM

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 4:51 PM IST

रायपुर :  रायपुर निगम महापौर एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को विष्णु का अवतार बताया.  रायपुर के ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में उत्कल गाड़ा समाज ने नुआखाई पर्व के दौरान शोभायात्रा रखी थी.इसी शोभायात्रा के कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे. इस दौरान उत्कल समाज ने अपनी तीन मांगें सीएम के सामने रखी थी.जिसमें जाति प्रमाण पत्र, बूढ़ी माता मंदिर का जीर्णोद्धार और सामाजिक भवन के लिए जमीन आवंटन की मांग की गई.

सीएम साय को कहा विष्णु अवतार : इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियों को भी निमंत्रण मिला था.जिसमें शहर के महापौर एजाज ढेबर भी पहुंचे थे. लेकिन एजाज ढेबर जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि चारों ओर तालियां बजने लगी.महापौर एजाज ढेबर तंज के रुप में सीएम विष्णुदेव साय को विष्णु का अवतार कह डाला. 

'' मुख्यमंत्री जी आप विष्णु के अवतार हैं.आप जब से आए हैं तब से देखा जा रहा है कि, आप सांय- सांय काम कर रहे हैं, तो आज इस मंच से भी आप सांय- सांय एक काम करके दिखा दीजिए. समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आती है.आज ऐलान कर दीजिए ताकि लोगों की समस्या दूर हो.'' एजाज ढेबर, महापौर

इसके बाद ढेबर ने समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने, छुट्‌टी घोषित करने, समाज के लिए अलग मंडल आयोग बनाने की मांग सीएम से की.वहीं एजाज ढेबर के बाद अब मंच पर माइक संभालने की जिम्मेदारी सीएम विष्णुदेव साय की थी.सीएम ने भी निराश नहीं करते हुए एजाज ढेबर की कही हुई बातों को जोरदार तरीके से जवाब दिया.जिसके बाद पूरा माहौल तालियों और सीटियों से गूंज उठा.

''बड़ा अफसोस होता है कि, 5 साल आपकी सरकार थी. लेकिन आपने समाज के लिए कुछ नहीं किया.यदि किया होता तो आप लोग आज मेरी जगह पर होते''- विष्णुदेव साय, सीएम छग

सीएम विष्णुदेव साय का ये जवाब सुनते ही भीड़ तालियां और सीटियां बजाने लगी.आखिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्कल गाड़ा समाज को बधाई देते हुए कहा कि समाज की कुछ मांगे थे जिसमें जाति प्रमाण पत्र का मामला मंदिर जीर्णोद्धार  का मामला और जमीन आवंटन का मामला इन तीनों मांगों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा करेगी.

टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh
अब प्राइमरी, मिडिल स्कूल के शिक्षक बना रहे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग ने दिया है मोबाइल एप - Teachers Making Ayushman Cards
बस्तर के कांकेर में बीएसएफ कैंप स्कूल और हॉस्टल में तब्दील, हर ओर हो रही इस कदम की तारीफ - Camp Becomes Schools In Antagarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.