WATCH: साहिबगंज में नाव से गंगा पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंची पोलिंग पार्टी - Lok Sabha Election 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 8:06 PM IST

Polling party left from dispatch center of Sahibganj. राजमहल लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर साहिबगंज में पुलिस लाइन के डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मी रवाना हुए. मतदानकर्मी अपने साथ वीवीपैड, ईवीएम, सीयू सहित अन्य सामग्री को लेकर अपने-अपने बूथों पर पहुंच चुके हैं. दियारा क्षेत्र के 10 बूथों पर मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था की गई. पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी मोटर वोट पर सवार होकर गंगा पार किया. महिला मतदानकर्मियों ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अपने कर्तव्य को निभाने का मौका मिलता है. शनिवार की शाम पांच बजे तक मतदान होने के बाद राजमहल लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा का ईवीएम शाम से देर रात तक जिला के घाटी स्थित पोलिटेक्निक कालेज में आना जारी रहेगा. जिन्हें विधानसभा वार बने वज्रगृह में रखा जाएगा. स्ट्रॉन्ग रूम में तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही 175 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. राजमहल संसदीय क्षेत्र के साहिबगंज जिला में 1006 बूथ हैं, सभी बूथों पर करीब 36 कंपनी के 600 से अधिक पुरुष महिला सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.