जब अचानक जशपुर के पोलिंग बूथ में आ पहुंचा कोबरा, वोटरों के उड़े होश - snake in Jashpur polling booth
🎬 Watch Now: Feature Video
जशपुर: जशपुर जिले के पोलिंग बूथ में मंगलवार को वोटिंग के दौरान एक कोबरा सांप आ पहुंचा. सांप को देख वोटर्स हक्के-बक्के हो गए. पोलिंग बूथ में सांप मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
स्नेक रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू: ग्राम पंचायत गंझियाडीह माध्यमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 209 में मंगलवार को वोटिंग के दौरान कोबरा सांप आ पहुंचा. मतदान केन्द्र के बाहर इधर-उधर सांप को घूमते देख वोटर्स डर गए. मतदान प्रभावित होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू दल को दी. टीम के मयंक शर्मा ने तत्काल मतदान केन्द्र पहुंचकर काफी जदोजहद के बाद कोबरा सांप को डब्बे में बंद कर सांप का सफल रेस्क्यू किया और आम्बाकछार के जंगलों में कोबरा को सुरक्षित छोड़ दिया.
नागलोग के नाम से मशहूर फरसाबहार क्षेत्र: बता दें कि जशपुर जिला का फरसाबहार क्षेत्र नागलोग के नाम से मशहूर है. यहां आए दिन विभिन्न प्रजातियों के सांप निकलते रहते हैं, लेकिन मतदान केन्द्र के पास कोबरा सांप को देख ग्रामीण भयभीत हो गए. मतदान केंद्र जाने में कतराने लगे. वहीं, सांप के रेस्क्यू के बाद ग्रामीण वापस मतदान करने बूथ पहुंचने लगे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.