रायपुर : आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है. बृजमोहन अग्रवाल की सीट पर मतदान को लेकर वोटर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा वोटर अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंचे. दोपहर 1 बजे तक 28.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 8.23 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच मुकाबला है.
सुनील सोनी और आकाश शर्मा ने किया मतदान: बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने पूरे परिवार के साथ महाराणा प्रताप स्कूल स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला. उनके साथ परिवार के सदस्यों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ETV भारत से खास बातचीत में सुनील सोनी ने दावा किया कि उन्हें जनता का जबरदस्त आशीर्वाद मिल रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा भी अपने परिवार के साथ बूथ नंबर 51 पहुंचे और वोट डाला. आकाश ने कहा कि यह चुनाव सक्रिए वर्सेस निष्क्रिय का है. आकाश शर्मा ने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता सब जानती है कि किसे वोट डालना है.
बृजमोहन के गढ़ में मतदान: मतदान से पहले दोनों ही पार्टियों ने अंतिम वक्त में अपनी ताकत झोंकी है. बृजमोहन के चुनाव मैदान में ना होने का फायदा इस बार कांग्रेस उठाना चाहती है.दक्षिण विधानसभा में लगातार बीजेपी का दबदबा रहा है.लेकिन ये तभी मुमकिन हो पाया है जब तक बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से दावेदारी कर रहे थे. इस बार बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सांसद चुने गए हैं.ऐसे में इस सीट पर रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया गया है. इधर कांग्रेस ने सुशील सोनी के खिलाफ जमकर प्रचार किया है. कांग्रेस की ओर से आकाश शर्मा चुनाव मैदान में हैं.जिनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है.कांग्रेस इस बार उपचुनाव जीतकर निकाय चुनाव से पहले जनता को मैसेज देना चाहती है कि वो एकजुट है.
कौन हैं सुनील सोनी : सुनील सोनी ने छात्र राजनीति से शुरुआत की. वे दुर्गा कॉलेज के अध्यक्ष रहे. रायपुर नगर निगम में पार्षद भी चुने गए. सोनी 2000- 2003 तक सभापति रहे. साल 2004-2010 तक सोनी रायपुर के महापौर रहे. साल 2011-2013 तक वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2014 में वे बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बने. इसके बाद सोनी मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने.
कौन हैं आकाश शर्मा :आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. साल 2014-2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने. आकाश शर्मा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं.
वोटर आईडी कार्ड के बिना भी वोटिंग के विकल्प : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अहम जानकारियां दी हैं. सभी मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए हैं. उसके आधार पर मतदाता वोट कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों को दिखाकर मतदान कर सकते हैं. लेकिन बशर्ते मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में हो.जानिए इसमें कौन कौन से दस्तावेज शामिल हैं.?
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंकों और डाकघरों का पासबुक
- श्रम मंत्रालय के बीमा स्कीम के तहत इश्यू हुआ स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पॉपुलेशन रजिस्टर से इश्यू स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्र, राज्य सरकार और पब्लिक लिमिटेड की तरफ से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- जनप्रतिनिधियों को जारी पहचान पत्र
- यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड
मतदान के दिन है छुट्टी : : रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं. उन्हें वोटिंग के दिन पेड लीव मिली है. इस दिन के लिए उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. 13 नवंबर को रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर के दक्षिण नगर में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है. रायपुर के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है.
रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को छुट्टी, उपचुनाव में मतदान को लेकर पेड लीव का ऐलान
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की मांगें पूरी, 9 दिनों से आंदोलन पर थे सोसायटियों के कर्मचारी