पैंथर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - Panther Rescue in Khairthal - PANTHER RESCUE IN KHAIRTHAL
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/640-480-21102384-thumbnail-16x9-pppppp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Mar 29, 2024, 10:24 PM IST
खैरथल. जिले के मुंडावर के सागर की पहाड़ी पर पैंथर दिखाई देने के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल था. इसका एक वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया था, जिसमें पैंथर पहाड़ी पर स्थित माइंस श्रमिक के दफ्तर में आराम फरमाता नजर आया था. वहीं, पैंथर मूवमेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद शुक्रवार रात करीब 9 बजे पैंथर का रेस्क्यू किया गया. इधर, सरिस्का से पहुंचे डॉ. दीनदयाल मीणा ने बताया कि मुंडावर की पहाड़ी पर पैंथर होने की सूचना मिली थी. इस पर वन विभाग की टीम ने बिना ट्रैंकुलाइजर किए पैंथर को पकड़ लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़ा गया पैंथर बच्चा है, जो बीमार है. ऐसे में सरिस्का ले जाकर उसका इलाज किया जाएगा. वहीं, पैंथर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही इस पहाड़ी पर दो पैंथरों के बीच झड़प भी हुई थी, जिसमें एक पैंथर की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा मौके से गायब था. शायद इसी लड़ाई में पकड़ा गया पैंथर का बच्चा जख्मी हो गया होगा.