जमशदेपुर में विद्यापति स्मृति समारोह का आयोजन, मैथिल संस्कृति की दिखी झलक - Vidyapati Smriti Samaroh in Jamshedpur - VIDYAPATI SMRITI SAMAROH IN JAMSHEDPUR

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 1:18 PM IST

जमशेदपुरः मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में हर तरह के लोगों को रहने का अधिकार है. उनका प्रयास रहता है कि संविधान के अनुसार सभी को उनका अधिकार मिले. वे जमशेदपुर के साकची स्थित बौद्ध मैदान में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के द्वारा आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग है कि झारखंड में मिथिला अकादमी का गठन हो इसके लिए प्रयास करेंगे. इसके अलावे टाटानगर-दरभंगा ट्रेन चले इसके लिए भी प्रयास करेगा. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने महान कवि विद्यापति की जीवनी के बारे में बताया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, मजदूर नेता रघुनाथ पांडे और समाजसेवी शिव शंकर मौजूद थे. अतिथियों का सम्मान मिथिला की पारंपरिक तरीके से किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभी आयोजन किया गया. मैथिली लोक गायिका पूनम मिश्रा, गायक विकास झा, स्वाति झा और शंकर झा सहित स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. वहीं खानपान के लिए आनंद मेले का भी आयोजन किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.