खटीमा में थारू परिषद के होली मिलन में शामिल हुए सीएम धामी और अजय भट्ट, देखिए वीडियो - Holi 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 7:44 AM IST

CM Pushkar Singh Dhami participates in Holi Milan Samaroh in Khatima खटीमा: उत्तराखंड में एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 का जोर है तो वहीं होली मिलन कार्यक्रमों का सिलसिला भी चल रहा है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के प्रचार के सिलसिले में सीएम धामी खटीमा पहुंचे. खटीमा में राणा थारू परिषद ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी और अजय भट्ट भी इस होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में राणा थारू परिषद द्वारा आयोजित पारंपरिक होली मिलन समारोह में होल्यारों के साथ जमकर थिरके. मुख्यमंत्री ने राणा थारू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों और आम जनता के साथ नृत्य किया. सीएम धामी ने इस मौके पर सभी को एकता और उल्लास के इस त्यौहार की शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि होली से एक महीने पहले से ही उत्तराखंड में होली समारोह शुरू हो जाते हैं. कुमाऊं की खड़ी और बैठकी होली देश भर में प्रसिद्ध है. खटीमा में चुनाव प्रचार के साथ ही सीएम धामी और बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने होली मिलन समारोह में शामिल होकर जनसंपर्क कर लिया.
ये भी पढ़ें: होली गीतों से गूंजा उत्तराखंड का कुमाऊं, महिला होल्यारों की पहली पसंद बनी सूरत की साड़ी, गलोबंद ने लगाए चार चांद

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.