केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेतावनी, गुना-शिवपूरी और अशोक नगर छोड़कर चले जाएं माफिया - Scindia Warning To Mafia - SCINDIA WARNING TO MAFIA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 25, 2024, 5:16 PM IST
गुना। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपनी लोकसभा सीट गुना-शिवपुरी पहुंचे. सोमवार को संसद में लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेने के बाद सिंधिया गुना पहुंचे. जहां उन्होंने 15 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का अभिवादन किया. वहीं इसके बाद गुना में जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने माफियाओं को चेतावनी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा पहला वचन है कि गुना-शिवपुरी से हर माफिया का समापन हम और आप मिलकर करेंगे. न भूमाफिया बचेगा, न राशन माफिया और न किसी तरह का कोई माफिया बचेगा. सिंधिया ने माफियाओं को दोटूक जवाब दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आपने मुझे जिताकर अपनी जिम्मेदारी निभाई, अब मेरी बारी है. गुना-शिवपुरी का विकास एक सांसद का दायित्व बस नहीं बल्कि मेरे लिए धर्म ग्रंथ है. आखिर में केंद्रीय मंत्री ने इस जीत को सत्य और हर एक कार्यकर्ता की जीत बताई.